Cricket tournament ke final me kalyanpur ne Patti jasaouli ko haraya .

 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कल्याणपुर ने पट्टी जेसौली को हराया।

जीत की ट्रॉफी के साथ विजई टीम।


कोटवा:प्रखंड अंतर्गत पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय वाईएससीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कल्याणपुर ने पट्टी जेसौली को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। 

 कल्याणपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन का लक्ष्य पट्टी जेसौली की टीम को दिया। जबाब मे उत्तरी पट्टी जेसौली की टीम मात्र 140 रन पर ही सिमट गई।

 मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कल्याणपुर के फिरोज को दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को सील्ड और एलईडी समाजसेवी सोनू कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कॉमेंटेटर राहुल कुमार, स्कोरर के रूप में अंकित कुमार एवम रोहन कुमार, अम्पायर मुन्ना सिंह मौजूद रहे। 

 मौके पर मैच के अध्यक्ष डिल्लू सिंह,आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,विनोद कुमार सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह, सत्यम सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म