शिलन्यास:कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने छह सड़कों का किया शिलन्यास

 कोटवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 5 करोड़ की लागत से 6 सड़कों का शिलान्यास।

शिलन्यास:कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने छह सड़कों का किया शिलन्यास
शिलान्यास करते विधायक मनोज कुमार और सहयोगी 


विधायक मनोज कुमार यादव ने किया छह सड़को का शिलान्यास।

कोटवा : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा छह सड़को का शिलान्यास किया गया।

 इसके निर्माण पर 5 करोड़ की लागत आएगी। साथ ही 3.5 करोड़ की लागत से बने दो सड़कों का उद्घाटन भी किया गया। इसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। मौके पर विधायक ने कहा कि कुछ दिनों बाद विधानसभा क्षेत्र में कोई सड़क कच्ची नहीं रहेगी। तेज गति से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।

 दर्जनों सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। पीडब्लूडी रोड से भोपतपुर तक 1.500 किमी, भिखारी ठाकुर के घर से बनबिरवा तक 1 किमी, एएनएचपीसी कंठ छपरा से यादव टोला तक 1.25 किमी, एलओ 34 से बनकटवा तक 1.345 किमी, एमएमजीएसवाई रोड से कल्याणपुर खास तक 1.750 किमी एवं गढ़वा से खजुरिया तक 1.700 किमी तक के सड़कों की आधारशिला रखी गई। 

वही जसौली जमुनिया से विशुनपुर तक एवं बझिया से चौबे टोला तक 3.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार सड़क का उद्घाटन किया गया। 

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, अजय सिंह, लखींद्र यादव, प्रदीप यादव, रविंद्र सिंह, अरविंद यादव, दिलीप राम, सुरेंद्र पासवान, विजय यादव, उमेश कुशवाहा, प्रभु सिंह, सरोज शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म