केंद्र सरकार के नीति के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
कोटवा प्रखण्ड परिसर मे प्रदर्शन। |
कोटवा प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन ।
15 सूत्री मांगों लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
पूर्वी चम्पारण: कोटवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार के नीति के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने अपने संबोधन में बोला कि गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, समय पर किसान को खाद के लिए दर-दर भटकना,साथ ही महंगे दाम खाद किसानों को खरीदना पड़ रहा है।
इसको लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।आगे पूर्व विधायक विजय संकर दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि बिना पैसा दिए प्रखंड ,अंचल कार्यालय में कोई काम नहीं होता है ।उन्होंने 15 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।
जिला मंत्री रामायण सिंह ने कहा की सभी किसानों का कर्ज माफ करना, विधवा पेंशन की राशि 5000 रुपया करना, राशन कार्ड में गड़बड़ी दूर करना, किसानों को खाद एवं बीज से कालाबाजारी पर रोक लगाने, आंचल प्रखंड कार्यालय में हो रहे घूसखोरी बंद करने,प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास हो आदि समस्याओं को लेकर प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम को भरत राय,अंचल मंत्री बाबूलाल राय,रामजीवन मेहता ,राज्य कार्यकारणी सदस्य विश्वनाथ सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ सरीना आजाद को 15 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर जिला परिषद कृष्णा महतो, रईस आलम पूर्व मुखिया, रविंद्र यादव ,लाल बिहारी बैठा, रामचंद्र राय, रामबाबू राय ,हीरालाल राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे