कोटवा व पिपराकोठी मुर्गा वैन लूट गैंग में 10 अपराधी थे शामिल।
जप्त लुट की गई वैन। |
दो गिरफ्तार , पूछताछ के बाद गया जेल।
मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण के कोटवा व पिपराकोठी थाना क्षेत्र से मुर्गा वैन लूट मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
जिसमे हरसिद्धि मानिकपुर का अफसर खान व जागापाकड का विवेक कुमार शामिल हैं। वही टीम का गैंगेस्टर गोविंदापुर का जुनैद खान फरार है। पूछताछ में दोनो ने बताया है कि 6 मार्च को कोटवा कदम चौक से बोलेरो व स्कोर्पियो से ओभरटेक कर मुर्गे की पिकअप गाड़ी लूटी थी।
पिकअप पर लदे मुर्गे को पहाड़पुर के घिउआढार में अलियास व नसीम से बेचा गया था। जिसको होली में बेचना था। इधर उक्त अपराधियो ने 30 नवम्बर को पिपराकोठी से एक मुर्गी वैन लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। कोटवा से लूटी गई मुर्गा वैन को तुरकौलिया के सेमरा से बरामद किया गया है।
मुर्गी वैन पर 2 लाख 33 हजार 301 रुपये का 22 क्विंटल मुर्गा लदा था। उसे समस्तीपुर से जगदिशपुर बेतिया जाना था। लूटी गई वाहन की बरामदगी जीपीएस के आधार पर की गई है। चालक जगदीशपुर के मोहम्मद अख्तर को मुफसिल थाने के मधुबनीघाट से पुलिस ने घायल अवस्था मे लेकर इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।