तीन हजार चार सौ बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार।
जप्त की गई विदेशी शराब |
कोटवा का दो व रामगढ़वा का एक तस्कर गिरफ्तार ,दो चारपहिया वाहन जपत।
मोतिहारी :
पूर्वी चंपारण का कोटवा शराब तस्करो का आज भी सुरक्षित जोन है। यहां का दो व रामगढ़वा का एक तस्कर यूपी से दियारा मार्ग से शराब लाने के दौरान मलाही पुलिस के हथे चढ़ गया। पुलिस ने यूपी से बिहार लाये जा रहे शराब की यह बड़ी खेप को बरामद किया है।
मलाही पुलिस ने अहले सुबह छापेमरी कर 3420 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है ।वही पुलिस ने एक ब्लोरो गाड़ी व मारुति कार को जपत किया है । अरेराज -मलाही मुख्य मार्ग पर पेट्रॉल पम्प के पास यह बड़ी करवाई किया है ।मलाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब तस्करों पर बड़ी करवाई किया है ।
वाहन से पुलिस ने 75 कार्टून विदेशी शराब को जपत किया है।शराब की खेप यूपी से दियरा के रास्ते मोतिहारी लाया जा रहा था ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर निवासी विकास कुमार, कोटवा थाना क्षेत्र के अजय यादव व कररिया के रविन्द्र दास के रूप में किया गया ।मलाही थाना अध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ किया जा रहा है ।वही इस सिंडिकेट में शामिल अन्य की पहचान कर करवाई किया जा रहा है।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट।