लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत जसौली पट्टी में कचरा उठाव शुरू।
बीडीओ सरीना आजाद हरी झंडी दिखाते हुए। |
बीडीओ , सीओ व मुखिया ने हरी झंडी दिखा कर स्वच्छता कर्मियों को किया रवाना।
कोटवा: लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत निर्मल ग्राम पंचायत के रूप में चयनित प्रखंड के जेसौली पट्टी पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा उठाव ठेला को सोमवार को मुखिया अर्चना कुमारी,बीडीओ सरीना आज़ाद,सीओ निरंजन कुमार मिश्रा, बीसी सचिन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
बीसी सचिन भारद्वाज ने बताया कि जेसौली पट्टी पंचायत के सभी घरों में सुखा व गीला कचरा के लिये दो डस्टबिन लगाया जायेगा। इससे लिए कचरा के उठाव के लिये हर वार्ड में एक कर्मी की नियुक्ति की गई है। जो घर-घर जाकर सूखे व गीले कचरे का उठाव कर निर्धारित स्थल पर डंपिग करेगा। जहां उक्त कचरे से बायो गैस व जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। जिसे सस्ते कीमत पर पंचायत के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
बीडीओ सरीना आज़ाद ने बताया कि प्रखंड में प्रथम फेज में दो पंचायतों में कचरा प्रबंधन की योजना शुरू की गई थी। दूसरे फेज में जेसौली पट्टी व मछरगावां और अहिरौलिया पंचायत शमिल है। जिसमे जेसौली पट्टी पंचायत में आज हरि झंडी दे दी गई है। पंचायत में 12 वाडो 12 ठेला कर्मी,1 ई-रिक्शा कर्मी,1 स्वच्छता पर्यवेक्षक कर्मी को बहाल किया गया है। उन्होंने बताया कि गीला कचरा को हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग में तो ला सकते हैं,
लेकिन सूखा कचरा अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2016 में लोहिया स्वच्छ बिहारआभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत सभी गांवों को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाना है। इस अवसर पर मुखिया पति संतोष कुमार सिंह,
राकेश कुशवाहा,सुमन कुशवाहा,ध्रुदेव भगत,किशुनदेव भगत,शंभू भगत,वार्ड सदस्य रंजित साह,लखींद्र यादव,रामनाथ साह, उप मुखिया राम जीवन राय आदि मौजूद थे।