वनबिरवा:दो पक्षों में मारपीट , पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार।
प्रतिकात्मक लोगो |
पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र के बनबिरवा गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
जिसको लेकर दोनो पक्षों ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। जिसमे प्रथम पक्ष सुदामा महतो ने आवेदन में बताया है कि सात मार्च को बनविरवा चौक पर निजी गिट्टी बालू के दुकान पर बकाया राशि मगने को लेकर मारपीट हुई और कलामुदीन मिया को आरोपित करते हुए पचास हजार रूपए व जेवरात चोरी का आरोप लगाया है।
वही दुसरे पक्ष क्लामुद्दिन मियां ने अपने आवेदन में बताया है कि मैं अगरबत्ती खरीदने बनबिरवा चौक पर गया था। वहा बैठे सुदामा महतो ने उधार पैसा मांगने लगे।
मेरे द्वारा अभी पैसा नही होने की बात कही गई। उसी क्रम में मेरे बाइक का चाभी निकाल लेने, साथ ही पॉकेट से बारह हजार रूपए भी निकाल लेने का आरोप लगाया है।
पुन नव मार्च को दोनो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमे दोनो पक्षों से दर्जनों लोग आरोपित हुए हैं।
उक्त मामले में पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए मोहम्मद क्लामुद्दीन ,आलम मियां,सुदामा महतो,जितेंद्र महतो सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।