पूर्वी चम्पारण कोटवा में 44 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

 पूर्वी चम्पारण कोटवा में 44 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।



पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के दीपाऊ स्थित धांगड़ टोली में सोमवार को छापेमारी कर 44 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। , गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की गई। शराब कारोबारी के  घर से गैलन में रख ले 44 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शराब बंनाने वाला उपक्रमो को भी जप्त किया गया है । बताया गया है की,शराब कारोबारी उमेश धांगड़ को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि दीपाऊ स्थित धांगड़ टोली में शराब कारोबारियो के खिलाफ लगातार छेपेमारी की जारही है , छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सहित एसआई अनुज कुमार सिंह,राजीव कुमार, एएसआई कृष्ण मोहन झा सहित पुलिस बल मौजूद रही । प्रशिक्षु डीएसपी स्वीटी सिंह ने बताया कि छापेमारी में 44 लीटर शराब के साथ उमेश धांगड़ सहित तीन कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म