मोतिहारी पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर पांच गिरफ्तार बम हमले में तिन पुलिसकर्मी जख्मी।

 मोतिहारी पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर पांच गिरफ्तार बम हमले में तिन पुलिसकर्मी जख्मी।


 घोड़ासहन के पुरानिया में बड़े अपराध की साजिश को अंजाम देने के लिए जमा बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है रविवार देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैत को मार गिराया है वही 5 को गिरफ्तार किया है दोनों तरफ से करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चली हैं कहीं बम फोड़े गए भारत नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना के पुलिस के बीच रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है वही 5 को गिरफ्तार किया है दोनों तरफ से करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चली हैं कई बार गए हैं ।




पुलिस अधीक्षक कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस कर रही है पुलिस से संपर्क स्थापित कर इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ढाई दर्जन से अधिक संख्या में थे बदमाश बताया गया है कि पुरानिया में करीब ढाई दर्जन से अधिक की संख्या में डकैतों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस अधीक्षक कांत एस कुमार मिश्र ने मैं तत्काल पुलिस के डकैती निरोधी दस्ते को अपर पुलिस अधीक्षक श्री राज व सिंह राणा के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संबंधित स्थल पर भेजा हमले में पुलिस के 3 जवान घायल मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई लगातार बम से हमला किया गया हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए पुलिस अधिकारियों के ने तत्काल बदमाशों को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माने जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों को गोली लगी उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया बदमाशों की पहचान के लिए उनकी तस्वीर आसपास के थानों की पुलिस के अलावा नेपाल पुलिस को भी भेजी गई है जख्मी बीएमपी के जवान बलराम कुमार बिट्टू प्रसाद तथा शुभम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है उधर घटना की सूचना मिलने के साथ चंपारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जय कांत भी मौके पर पहुंचे मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की निरोधी दस्ते को बुलाया गया है पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में देशी बम बम बनाने का सामान गैस सिलेंडर कुल्हाड़ी पाइप व डकैती की घटना में उपयोग में लाई जाने वाली अन्य कई चीजें बरामद की है । एसपी के नेतृत्व में बदमाशों की खोज की जा रही है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म