रिशु ने सीए की परीक्षा मे सफलता हासिल कर प्रखंड की नही जिला का नाम किया रौशन।

 रिशु ने सीए की परीक्षा मे सफलता हासिल कर प्रखंड की नही जिला का नाम किया रौशन।

फाइल फोटो 




पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़) :प्रखंड के जसौली निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र रिशु राज ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड का ही नही जिला को भी गौरवांवित किया है।रिशु की सफलता से परिजन तो गद गद है ही गांव और शुवेक्षुओं कि भी शुभकामनाये लगातार मिल रही है।रिशु की प्रारंभिक परीक्षा मोतिहारी के निजी विद्यालय से हुई।2012 में 10 वी की पढ़ाई डीपीएस मोतिहारी से,2014 में12 वी महाराज हरेंद्र किशोर महाविद्यालय तथा 2017 में बी कॉम की पढ़ाई पंडित उगम पांडेय महा विद्यालय से हुई।बाद में वे दिल्ली चले गए और वहां रहकर तैयारी की और द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंटेंट ऑफ इंडिया संस्थान से सीए की पढ़ाई कर सफलता अर्जित की है।रिशु निकाशा के भी सदस्य रहे है।रिशु अपनी सफलता का सारा श्रेय माता मिथिलेश देवी और पिता जितेंद्र कुमार सिंह को दिया वही अपने दादा राजा सिंह को विशेष आभार व्यक्त किया जो रिजल्ट आने के दो माह पूर्व ही इस दुनिया मे चले गए।इसके आलावे अपने परिवार जनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।रिशु सीए की तैयारी कर रहे छात्रों को सन्देश दिया कि असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है।स्वध्याय औरकतीं परिश्र्म से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।बधाई देने वालों में अभय सिंह,अभिषेक कुमार ,राकेश कुमार मिश्रा,अरविंद सिंह आदि शामिल है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म