तबादले के बाद एलएस,प्रधान लिपिक और डाटा ऑपरेटर की विदाई।

 तबादले के बाद एलएस,प्रधान लिपिक और डाटा ऑपरेटर की विदाई।

समारोह में शामिल।


सभी को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित ।

समारोह आयोजित कर की गई विदाई सह सम्मान 

पू च कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)कोटवा बाल विकास परियोजना कार्यालय में रविवार को प्रधान लिपिक राजकुमार ,महिला सुपरवाइजर अनीता तिवारी, डाटा ऑपरेटर गजेंद्र कुमार, के स्थानांतरण उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सेविका एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र ओढ़कर एवं फूल माला से सम्मानित कर विदाई दी गई। वही नए प्रधान लिपिक वकील महतो , डाटा ऑपरेटर विवेक कुमार,एलएस प्रेमा वर्मा,एलएस श्वेता गौतम,एलएस रेनू कुमारी,एलएस वंदना कुमारी का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि सभी स्थानांतरित कर्मी एक परिवार की तरह कार्य किया उसका स्थानांतरण हो जाने से उनकी कमी महसूस होती रहेगी।हालाकि स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है जिससे हम सभी कर्मियों को गुजारना पड़ता है।वही प्रखंड अध्यक्ष प्रियम्बदा कुंवर ने कहा कि पूर्व में सभी कर्मी एक परिवार की तरह कार्य किया है और आशा करती हूं कि नए आए हुए कर्मी भी एक परिवार की तरह कार्य करेंगे। मौके पर एलएस राजश्री कुमारी, एलएस पिंकी कुमारी ,बीसी बबलू कुमार , सेविका सीमा कुमारी ,निक्की कुमारी,मुन्नी देवी,अनामिका कुमारी, सईदा खातून,विणा देवी,आभा कुमारी सुप्रिया कुमारी ,मीना कुमारी ,गीता देवी,यशोदा कुमारी, सहित कई लोग मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म