चोरी की घटनाओ से ग्रामीणों में दहशत,पुलिस की कार्रवाई एफआईआर दर्ज करने तक।
प्रतिकात्मक लोगो |
55 दिन में एक दर्जन से अधिक जगह पर हुई चोरी -
- चोरो का शाफ्ट टारगेट बन रहे स्कूल?
कोटवा:( पूर्वी चम्पारण ) इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों के निशाने पर स्कूल के एमडीएम के खादान व सामान है.बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है.वहीं स्थानीय पुलिस अभी तक इन चोरी के घटनाओ पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.बीते लगभग दो माह में थाना क्षेत्र के कई स्कूलों व घरो में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाये हुई है.लेकिन आश्चर्यजनक है कि कोटवा पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और इनका खुलासा न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
चोरी का ताजा मामला चिउटाहाँ गांव का है,घर मे चोरो ने घुस कर लाखो रुपए मूल्य की संपति की चोरी कर लिया। घर वाले नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेरे घर का ताला तोड़ कर मेरे घर का सारा सामान चोरी कर ली गई है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
55 दिन में दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना पर एक नज़र।
- 7 जुलाई को करारिया स्कूल में चोरी.
- 13 जुलाई को बेलवा माधव स्कूल में चोरी.
- 14 जुलाई को टिकैता गाव में मोटरसाइकिल चोरी.
-14 जुलाई को चिउटाहाँ गांव में मोटरसाइकिल चोरी.
- 20 जुलाई को अमवा स्कूल में चोरी.
- 21 जुलाई को गैरा गांव में साउंड चोरी.
- 15 अगस्त को कोटवा मध्य विद्यालय में चोरी.
- 18 अगस्त में कोटवा के उसी मध्य विद्यालय में फिर चोरी.
- 22 अगस्त को अमवा में 6 लाख 33 हजार 471 रुपये की बिजिली के पोल की तार चोरी.
- 25 अगस्त को बेलाव माधव से एक घर से दो मोटरसाइकिल चोरी.
- 28 अगस्त को अहिरौलिया पंचायत से 2 मोटरसाइकिल चोरी.
- 7 सिंतबर को चिउटाहाँ में एक घर से लाखों की चोरी.
- 9 सिंतबर को करारिया नवसृजित स्कूल व आंगनबाड़ी में चोरी.
कहते हैं थानाध्यक्ष - इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह का कहना है कि चोरो को पकड़ने के लिए लगातर प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र घटनाओ का उद्भेदन कर लिया जाएगा .