प्रयास एक पहल के माध्यम से बच्चो को दी जा रही है निशुल्क शिक्षा।

 प्रयास एक पहल के माध्यम से बच्चो को दी जा रही है निशुल्क शिक्षा।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ कक्षा में उपस्थित छात्र।


नवी कक्षा तक के छात्रों को दी जा रही है निशुल्क शिक्षा।

विद्यालय में उपस्थिति 


स्कूल बना चर्चा का विषय,हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा ।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड अंतर्गत डुमरा पंचायत के अमवा वार्ड नंबर दो मे संचालित प्रयास एक पहल संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दे रही है। इस स्कूल में लगभग 220 बच्चे नामांकित है। व्यवस्थापक विजय कुमार जायसवाल बताया कि इस स्कूल को आठ शिक्षको द्वारा दो बैच में चलाया जा रहा है।पहला बैच शाम चार बजे से पांच बजे तक जिसमे पहला से चौथा वर्ग तक एवम दूसरा बैच शाम पांच बजे से छह बजे तक जिसमे पांच से नौ वर्ग के छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता हैं। निशुल्क शिक्षा प्रधान करने वाले शिक्षको में नितेश कुशवाहा,शिवम जायसवाल,गुलशन कुशवाहा,प्रीतीश नंदन,खुशबू कुमारी,रुचि कुमारी आदि का नाम शामिल हैं।व्यवस्थापक विजय कुमार का कहना है कि पैसा किसी बच्चे के पढ़ाई में बाधा न बने और होनहार छात्र पैसा के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए इसी को ध्यान में रखकर इस स्कूल का संचालन किया जा रहा है।यह स्कूल आठ महीने पहले एक पेड़ के नीचे शुरु हुआ और आज ग्रामीणों के सहयोग से इस स्कूल को कच्चा भवन मिला गया है।

लोकल पब्लिक न्यूज़/संजय कुमार दूबे 

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म