विद्यालय एवं आंगनबाड़ी से मध्याह्न भोजन का चावल सहित कई समान की हुई चोरी
चोरी मे बिखरा पड़ा समान |
चोरों के निशाने पर विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र।
चोरी मे बिखरा पड़ा समान। |
लोकल पब्लिक न्यूज़/कोटवा
पूर्वी चम्पारण: कोटवा प्रखंड के कररिया नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कररिया मठ में रखे मध्याह्न भोजन सामग्री की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। चोरी मामले में बताया गया है की इस विद्यालय में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति वार्ड नंबर 12 टैग किया गया है ।इसी कैम्पस में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 संचालित है ।जहाँ रखे समान को चोरो द्वारा आसानी से चोरी कर ली गई है ।जिसको लेकर प्रधानाध्यापक कुमारी पिंकी एवं छोटन राम साथ ही आंगनबाड़ी सेविका रजिया खातून ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन दिया है।बताया है कि 9 सितंबर की सुबह ग्रामीणों के सूचना पर हमलोग विद्यालय पहुचे तो देखा कि विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का गेट का ताला टूटा हुआ है। विद्यालय से चावल, गैस सिलेंडर, खाना बनाने एवं बच्चों को खिलाने वाला बर्तन सहित कई समान की चोरी कर ली गई है। जब सामान की जांच की तो देखा कि एनपीएस कररिया अनुसूचित जाति वार्ड नंबर 12 से 20 बोरा चावल,बर्त्तन,प्लेट,गैस सिलेंडर 2 सहित 10 हजार की अन्य किराना सामग्री वही एनपीएस कररिया मठ से 10 बोरी चावल एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 से 4 बोरी चावल , खाना बनाने वाला बर्त्तन की चोरी कर ली गई है । कोटवा थाना क्षेत्र में विद्यालय के मध्याह्न भोजन का चावल और समाग्री की बढ़ती चोरी की घटना से विद्यालय के प्रधानाध्यापक दहशत में हैं । सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका द्वारा चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच करा ली गई है ।प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।