कोटवा :विधुत की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ती की मौत।

 कोटवा :विधुत की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ती की मौत।

मृतक सुरेश महतो बाए, लोगो।


कोटवा पु च : थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला खास गाव में विधुत की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक 40 वर्षीय सुरेश महतो बताये गए हैं। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक लोहे की सीढी से सुरेश महतो अपने छत पर चढ़ रहे थे, उस दौरान उक्त सीढ़ी में कही से विधुत तार छू गया था ।

मृतक सुरेश महतो।


जिससे पूरे सीढ़ी में करेंट दौड़ रहा था , जिसके चपेट में सुरेश महतो आ गये और अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंगहोम में पहुचाया जहा उसकी मौत हो गई। स्थानीय मुखिया लड्डू साह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नही कराया है ।

 दाह - संस्कार की प्रक्रिया की जा रही है। वही आश्चर्य है कि इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के स्थानीय जेई को नही हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म