Durga Puja:साधना में लीन संत का स्वस्थ समस्या होने की आशंका, मेडिकल टीम ने किया जांच,सबकुछ ठीक पाया

 साधना में लीन संत का स्वस्थ समस्या होने की आशंका, मेडिकल टीम ने किया जांच,सबकुछ ठीक पाया


सात दिन बाद बाबा तबियत खराब हो जाने की आसंका पर हुआ मेडिकल जांच।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 



फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 




कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़) जसौली पट्टी पंचायत के सीमा पर स्थित जगिरंहा पंचायत में अवस्थित सोना देवी सुन्दर देवी मन्दिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र व्रत का आयोजन हुआ है ।जिसमे राम नगरी अयोध्या से आए बाबा कृष्णा दास महाराज जो अपने शरीर पर नव कलश स्थापना किये हैं।यह साधना क्षेत्र में लोक आस्था के साथ आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। बता दें कि बाबा बिना अन्न जल ग्रहण किए साधना में लीन है।सातवें दिन बाबा को देखने पहुँचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुशील कुमार एवं मनीष कुमार शर्मा द्वारा बाबा कृष्णा दास का शारीरिक जाँच की गई।जांचोपरांत डॉ सुशील ने बताया कि ब्लड प्रेशर, और नाड़ी सब कुछ समान्य है।मौके पर प्रमुख पति सुनील दास, रामनाथ साह ,शिवजी सिंह,राजेश सिंह, गुड्डू सिंह,रत्नेश सिंह,पूजा समिति के संयोजक सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।


माता का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 


बेल छेदन के साथ ही खुला माता का पट।


फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 


कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में माता का पट खुलते ही मां दुर्गा का दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को माता के बुलावे को लेकर बेल निमंत्रण किया गया था। जो शनिवार के सुबह से ही श्रद्धालुओ द्वारा शोभा यात्रा निकाल कर आचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बेल छेदन कार्यक्रम हुई।उसके बाद गाजे बाजे के साथ माता को डोली में बिठाकर पूजा स्थल तक लाया गया। तत्पश्चात मां दुर्गा का पट खुलने लगा।पट खुलते ही माता के दरबार में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ने लगी। दिनभर माता के दर्शन के लिए पुरुष महिलाओं की भीड़ हर मंदिरों और पूजा पंडालों मे देखी गई।इसी कड़ी में मां दुर्गा पूजा समिति गड़वा खजुरिया चौक, मां पूजा समिति कमल मार्केट कोटवा, गैरा माई स्थान,मां दुर्गा पूजा समिति कोटवा दुर्गा चौक,दुर्गा पूजा समिति अहिरौलिया बाजार,राजापुर, दुर्गा पूजा समिती लक्षुमानव,सहित सभी पूजा स्थलों पर राम कथा, प्रबंचन आदि कार्यक्रम की धूम मची रही। इधर पुलिस प्रशासन भी पूजा स्थलों पर भीड़ को देखते हुए चौकसी दिखी।मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख हिमांशु उर्फ गप्पू सिंह,पुजारी मोहन सिंह,राजेश्वर प्रसाद यादव,सुभाष कुशवाहा,शशिकांत गिरी,लालबाबु प्रसाद साह,विक्रम साह,रूपेश कुमार,दिनेश सिंह,सहदेव भगत,पूर्व सरपंच लखींद्र प्रसाद यादव, कृष्णा बैठा,संतोष ठाकुर,डॉक्टर मनोज ठाकुर,पूर्व मुखिया राम तपस्या ठाकुर,सेवा निवृत सैनिक सकेंद्र राम,आकाश कुमार,आलोक शर्मा,महेश यादव, ई अनिल यादव,विरेंद्र यादव,बच्चा बिहारी यादव,हरेंद्र यादव,सुनील यादव,मदन यादव,मनीष दुबे,रामभरोस राय, रितिक दुबे,सोनू दुबे,राजन दुबे, पप्पू राम,हरेश कुमार,अंकित कुमार,फुलेना बैठा,वार्ड सदस्य लालटू पटेल,मुखिया ललन उर्फ लड्डू साह सहित बड़ी संख्या लोग सामिल हुए।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म