जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख का धोखेबाजी, प्राथमिक की दर्ज।
फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़। |
कोटवा थाना क्षेत्र के बरहरवाकला पश्चिमी के टोला कोंहवा में जमीन लिखने के नाम पर धोखेबाजी कर 15 लाख रुपया हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है ।मामले में कोंहवा गांव निवासी सत्य देव प्रसाद का पुत्र प्रभात प्रसाद सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेरे ही गाँव के राम तपस्या महतो एवं उनके पुत्र अरविंद कुमार ने मरघटिया बाजार के समीप का जमीन बेचने के लिए मेरे घर आए ,तथा एक काठा जमीन का 15 लाख रुपया में बेचने के लिए निबंधन कार्यालय के स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट बना दिये, एग्रीमेंट में बताया गया कि पैसा देने के बाद एग्रीमेंट के अनुसार जमीन रजिस्ट्री कर देनी थी ।
एग्रीमेंट के हिसाब से राम तपस्या महतो पुत्र अरविंद कुमार,पत्नी मैना देवी सहित 9 लोगों के विभिन्न बैंक खातों में रुपया जमा करवाया गया । जो उनके करीबी मित्र है । एग्रीमेंट के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नही किया गाया और,न ही पैसा लौटाए है ,एग्रीमेंट का उलंघन करते हुए मेरे साथ धोखेबाजी कर पैसा हड़प लिया गया है ,प्रभात प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर कानूनी करवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच के बाद प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है ।