आईसीडीएस ने चलाया बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान।
फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़। |
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान।
पु च कोटवा: (लोकल पब्लिक न्यूज़) जिला प्रशासन एवं महिला विकास निगम पूर्वी चंपारण के तत्वधान में दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं लैंगिक संवेदीकरण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आईसीडीएस के सौजन्य से कोटवा प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुप्रथा जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या आदि विषयो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे आमजन एवम महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
बुधवार को कोटवा बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगवा, बडहरवा कला पूर्वी,राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा बडहरवा स्कूल परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में परियोजना के एलएस रेणु कुमारी सहित कई सेविका सहायिका उपस्थित रही ।कोटवा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाएं कामयाबी और सफलता का परचम लहरा रही है। जो सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव का परिणाम है।अभी और बदलाव की जरूरत है।इस लिए तमाम प्रखंड वासियों से अपील करती हूं कि बेटो की तरह बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सहयोग करें।