विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़। |
पूर्वी चम्पारण:(लोकल पब्लिक न्यूज़) कोटवा के भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर बिजली विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की। जिसमे बिजली विभाग ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है भोपतपुर बझिया निवासी नितेश कुमार ने मीटर बाईपास कर अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध रूप से विधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।वही जगीरहा पंचायत निवासी संतोष पासवान अपने मुर्गी फॉर्म में बिना मीटर के विधुत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे।
उसी पंचायत के भंगिया देवी ने विद्युत संबंधविच्छेद के बावजूद भी विद्युत ऊर्जा की उपयोग की जा रही थी। उसी पंचायत के सरैया गांव निवासी नंदकिशोर सिंह पर भी विद्युत संबंधविच्छेद के बाद भी विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी।मामले में सभी लोगो पर विद्युत विभाग ने मामला दर्ज कराई है। इस बाबत पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि चारो लोगो द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विभाग को कुल 84653 रुपए की क्षति हुई है।आगे बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में लगातार छापेमारी जारी रखा जायेगा।