बिजली बिल उसूली के नाम पर मीटर रीडर कर रहा खुलेआम ठगी; अधिकारियों पे उठ रहे सवाल


बिजली बिल उसूली के नाम पर मीटर रीडर कर रहा खुलेआम ठगी; अधिकारियों पे उठ रहे सवाल ❓

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़।





 पूर्वी चम्पारण/लोकल पब्लिक न्यूज़।

 कोटवा थाना क्षेत्र के बझिया भोपतपुर निवाशी नितेश कुमार सिंह से फेक बिजली बील व डिफेक्टिव मीटर की स्थापना एव बिजली बिल उसूली के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।  उक्त मामले में उपभोक्ता ने विभाग के सहायक विधुत अभियंता से करवाई की गुहार लगाई है। आवेदन मे बताया है मीटर रीडर 3000 तीन हजार रुपया ले चुका है और रूपए के लिए धमकी दी जा रही है। 



आगे दिए गए आवेदन मे बताया है की उपभोक्ता संख्या/128105355785 का मीटर रिप्लेस में गड़बडी की गई है। बताया है मीटर रीडर ने ही मीटर जलाई और पुनः जली हुई मीटर लगाईं गई। और  तीन हजार रुपए अवैध उगाही भी की गई है।  और   धमकी दी जा रही थी की भूगतान नही करने पर अंजाम भी झेलना होगा। 

इस बाबत पूछे जाने पर जेई कोटवा ने बताया ने बताया मामले के सम्बन्ध मे जनकारी मिली है जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म