श्री राम झंडे के बढ़े डिमांड से दुकानदारों की कटी चांदी ।
फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़। |
श्री राम सिंघासन व मंदिर प्रिंट झंडे का डिमांड अधिक।
लोकल पब्लिक न्यूज़/प्रभात रंजन
कोटवा पूर्वी चमपॉरण ,बाज़ारो में राम सिंघासन व राम मंदिर प्रिंट का झंडा रविवार दोपहर तक बाजार में समाप्त हो गया। इन झंडों की जबर्दस्त डिमांड बाज़ारो में देखी गई। लगभग शुक्रवार से ही इन झंडों की बिक्री शुरू हो गई जिसका स्टॉक रविवार के दोपहर 12 बजते ही बाजार में समाप्त हो गया। दुकानदारों की भी खूब चांदी कटी । 45 रुपये से 2 सौ की रेट वाले झंडे दुगुनी कीमत पर बिकी।
रविवार के दोपहर बाद ही रामजी वाले सभी झंडे का स्टॉक समाप्त हो गया। ऐसे में सभी धरे - धराये भगवान के झंडे बिक गए। बताया गया है कि चाहे सावन में घर के पूजा में लगने वाला झंडा हो या महावीरी झंडे के जुलूस का , सभी झंडे बिक गए। जाहिर है बाज़ारो में हर हनुमानजी , जय श्री राम , महाकाल शिव जी के प्रिंट के सभी झंडे बिक गए। बताया गया है कि कोटवा में तकरीबन एक लाख से अधिक के झंडे का स्टॉक दुकानदारों द्वारा किया गया था। ऐसे में भक्ति भाव व आस्था में भी लोगो की खूब कमाई हुई।