अचानक लगी आग से एक आवासीय घर सहित कई सामान जलकर हुए खाक।

 अचानक लगी आग से एक आवासीय घर सहित कई सामान जलकर हुए खाक।





पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़) थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पश्चिमी टोला कोंहवा वार्ड नंबर 3 में अचानक लगी आग से एक आवासीय सहित दो घर एवं घर में रखें कई सामान जलकर हुई खाक गई है।



 अग्नि पीड़ित उमेश राय ने बताया कि देर रात्री में अज्ञात रूप से घर में आग लग गई थी। जब घर से आग की लपटे निकलने लगी, तब चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए।

https://fb.watch/q9DPZQ_a_K/?mibextid=2JQ9oc

 तब तक देर हो चुकी थी, घर में रखें बिछावन,पलंग,चावल,गेहू,आटा,साइकिल, बेटी की शादी के लिए रखे कपड़ा जेवरात सहित 20 हजार नगदी जल कर खाक हो गए । राजस्व कर्मचारी संघर्ष शेखर ने बताया कि आग लगी की घटना की जानकारी मिली है, जांच कर सरकारी सहायता राशि दिलाई जाएगी।

https://link.public.app/RJyDh?utm_medium=android&utm_source=share

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म