कचरा प्रबंधन इकाई (डब्लू पी यू) के निर्माण में व्यवधान पर मुखिया ने थाने में दिया आवेदन।

 डब्लू पी यू के निर्माण में व्यवधान पर मुखिया ने थाने में दिया आवेदन।




एनओसी मिलने के बावजूद कतिपय लोग कर रहे है विरोध।


https://fb.watch/q1Oe6kzbu5/?mibextid=Nif5oz

पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़: थाना क्षेत्र के पोखरा पँचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डब्लू पी यू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) के निर्माण में कुछ लोगो के द्वारा बाधा डालने को लेकर स्थानीय मुखिया मुखलाल राम ने थाने में आवेदन दिया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा पँचायत में वेस्ट प्रोसेइंग यूनिट अर्थात कचड़ा प्रबंध इकाई का निर्माण कराना है । जिसमे विभागीय प्रक्रिया पूरी हो गई है और सीओ द्वारा एनओसी भी दे दिया गया है , बावजूद इसके कतिपय लोगो द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। 



ऐसे में पोखरा पँचायत के मुखिया मुखलाल राम ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में मुखिया ने गाव के संतोष पांडेय , राजेन्द्र राय , ओमप्रकाश यादव , दयाली राय , विजय यादव को आरोपित किया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है , मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म