पँचायत डेव्लामेन्ट इंडेक्स बनाने को लेकर बैठक

 पँचायत डेव्लामेन्ट इंडेक्स बनाने को लेकर बैठक।

बैठक में उपस्थित पदाधिकरी और अन्य।

पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़

पँचायत डेवलॉपमेंट इंडेक्स तैयार करने को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में एक बैठक की गई है  बैठक में बीडीओ सरीना आजाद के अलावे सभी पँचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे। इस सम्बंध में बीडीओ ने बताया है कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस इंडेक्स को बनाने का निर्देश दिया गया है। यह कार्यक्रम पूरे देश मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत पंचायतो के विकास की स्थिति का आकलन किया जाएगा।इससे सम्बंधित डेटा जिला स्तर पर भेज दिया जाएगा ।

  भोपतपुर में किसानों के विरोध के बाद जिला से बुलाना पड़ा पुलिस बल 

जहा से वह आगे प्रेषित किया जाएगा। बताया गया है कि बैठक के दौरान उक्क्त इंडेक्स के लिए फार्मेट बनाने का निर्देश दिया गया। इससे सम्बंधित डेटा उपलब्ध होने के बाद पीडीआई से जुड़े साइट पर सभी डेटा को अपलोड किया जाना है। वही बैठक में स्थानीय बीपीआरओ की अनुपस्थिति पर नाराज बीडीओ ने जिला में रिपोर्ट करने को कहा है। उन्होंने बताया है कि इस काम मे किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

DONATE NOW 

Advertisement



एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म