भोपतपुर में किसानों के विरोध के बाद जिला से बुलाना पड़ा पुलिस बल।
समीक्षा करते पदाधिकारी |
हाजीपुर सगौली रेलखंड में भूमि अधिग्रहण की राशि का भुगतान नही होने से नाराज किसानों ने निर्माण कार्य बाधित किया है।
कोटवा, पूच लोकल पब्लिक न्यूज़ :हाजीपुर सगौली पर अपनी जमीन के अधिग्रहण की राशि का भुगतान नही होने से नाराज किसानों ने कोटवा भोपतपुर ओपी क्षेत्र के भोपतपुर ने निर्माण कार्य बाधित कर दिया था।रेलवे द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी।चुनाव बीतने के बाद सीओ को दंडाधिकारी नियुक्त कर गतिरोध हटा कर कार्य करने का निर्देश था।परंतु शुक्रवार को जैसे ही सीओ मोनिका आनंद गतिरोध स्थल पर पंहुच कार्य शुरू करने का निर्देश दिया ग्रामीण किसान उग्र हो गए। के विरोध और स्थिति की गंभीरता को देखते केसरिया अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में यूपी,पिपराकोठी,कल्याणपुर,केसरिया,सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस के अतिरिक्त जिला से बड़ी संख्या में सशस्त्र बल बझिया पहुंच स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश की गई।बाद में स्थानीय लीगों और पुलिस ने सूझबूझ से लोगो को शांत कराया गया।लोग अंचल में मामले को लटकाने और भूअर्जन कार्यालय में कमीशन खोरी का आरोप लगा रहे थे।बाद में भुगतान शीध्र कराने के आश्वासन के बाद कार्य शुरू हो सका।मौके के केसरिया इंस्पेक्टर मुनीर आलम,सीओ मोनिका आनंद,कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय,पिपराकोठी थानाध्यक्ष,कल्याणपुर,केसरिया के आलावे रेलवे के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार आदि मौजूद थे।