कोटवा बाज़ार में अतिक्रमण, नतीजन जल जमाव कीचड़ में चलने पर मजबूर व्यापारी।

 कोटवा बाज़ार में अतिक्रमण, नतीजन जल जमाव कीचड़ में चलने पर मजबूर व्यापारी।

जल जमाव के कारण कीचड में चलने पर मजबूर 


पु च कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़): बाज़ार में रास्ता की भूमि अतिक्रमण कर ली गई है। लिहाजा जल जमाव के कारण  व्यापारियों का बजार में आना जाना दुभर हो गया है। खरीदारी के लिए ग्राहकों को कीचड़ से भरे रास्ते को पार करना पड़ता है। स्थानीय निवासी शिव शंकर साह, विनंद साह, रंजय कुमार चन्दन कुमार आदि ने बताया की रास्ते की भूमी अतिक्रमण कर ली गई हैं। अंचलाधिकारी को कई बार अवेदन दीया गाया है।

परन्तु कोई करवाई हो नही पाई है। बजार में रास्ते की भूमी, नाला की भूमी बल पूर्वक अतिक्रमण किया गया है। पर प्रशासन ने कभी नजर तक नहीं फेरा है। जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा, नेता जी को सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना आता है।  बताया नेताजी सिर्फ वोट के लिए ही दर्शन देते हैं, और उसके बाद गायब हो जाते है। जल जमाव से नाराज ग्रामीण नेताजी पर अक्रोषित है।

कोटवा बाजार संबधित भूमी का मैप।


मामले के सम्बन्ध में सीओ मोनिका आनन्द ने बताया मामले की पड़ताल की जा रही है। उपरान्त दोषियों पर करवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म