कोटवा बाजार स्थित समौती नदी के किनारे झोपडी में लगी आग: जलकर खाक।

 Fire broke out in a hut near the Samauti river in Kotwa Bazaar: burnt to ashes.

Fire broke out in a hut near the Samauti river in Kotwa Bazaar: burnt to ashes.

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में समौती नदी के किनारे बसी नवल किशोर साह की झोपड़ी में शनिवार, 12 जुलाई 2025 की शाम करीब 7:30 बजे अज्ञात रूप से आग लगा गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया, और पीड़ित परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

नवल किशोर साह ने बताया कि वे उस समय झोपड़ी से कुछ दूरी पर थे, जब स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है। जब तक वे नदी किनारे अपनी झोपड़ी तक पहुंचे, आग की लपटें झोपड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थीं। झोपड़ी में रखे घरेलू सामान, कपड़े, और अन्य जरूरी चीजें जलकर राख हो गईं।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने बाल्टियों में पानी लाकर और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमें मौजूद अधिकांश सामान जल चुका था। नवल किशोर ने आरोप लगाया है कि किसी शरारती व्यक्ती ने आग लगा दी है । 

इस घटना के बाद, नवल किशोर साह ने कोटवा थाना में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ आवेदन दे कर कड़ी कार्रवाई मांग करने की बात कहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म