अचानक लगी आग में तीन झोपड़ियां जलकर खाक, हजारों की संपत्ति का नुकसान

 Three huts burnt to ashes in a sudden fire, property worth thousands destroyed.

Three huts burnt to ashes in a sudden fire, property worth thousands destroyed.

कोटवा (पूर्वी चंपारण): थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 3, जागीर कररिया में अचानक लगी आग में तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।

झोपड़ी मालिक रामदेव मुखिया ने बताया कि अज्ञात तरीके से घर में आग लगाई गई थी। जब तक ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आगलगी के बाद जला पड़ा झोपड़ी.


इस घटना में झोपड़ी के अंदर रखा इलेक्ट्रिकल मोटर, करीब 70 किलोग्राम पाइप, दो बोरी सरसों, पशुओं का चारा और जलावन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

वहीं, भूटेली मुखिया और भीम मुखिया के झोपड़ी में रखा जलावन और पशु चारा भी आग की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 112 आपातकालीन सेवा को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे 112 टीम के पदाधिकारी वैरिस्टर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को जानकारी दी।

अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। क्षति का आकलन कराई जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म