Big fraud in the name of job exposed, 90 hostage youths freed, 13 fraudsters arrested
Source: motihari police
![]() |
Big fraud in the name of job exposed, 90 hostage youths freed, 13 fraudsters arrested. |
लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चंपारण (बिहार):पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 90 बंधक बनाए गए युवकों को मुक्त कराते हुए 13 ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग युवकों से मोटी रकम वसूलने के बाद उन्हें किराए के मकान में कैद कर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।
ऐसे हुआ खुलासा
दिनांक 13 सितंबर 2025 को छतौनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छोटा बरियारपुर स्थित एक किराए के मकान में बाहर से आए युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान पर छापेमारी की, जहां से ठगी गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और बंधक बने 90 युवकों को मुक्त कराया गया।
युवकों को ऐसे फंसाते थे
गिरोह के सदस्य युवकों को डायरेक्ट कॉल कर या सोशल मीडिया विज्ञापन के माध्यम से संपर्क करते थे। उन्हें आकर्षक नौकरी का झांसा देकर पहले पैसे लिए जाते थे और फिर बंधक बनाकर रखा जाता था। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पहले "डी.बी.आर." कंपनी के नाम से रक्सौल में ठगी करता था। कार्रवाई के बाद नाम बदलकर "ऑटमिक्स कंपनी" और "एम.आर." कंपनी के नाम से पुनः लोगों को ठगना शुरू कर दिया।
मुक्त कराए गए अधिकांश युवक पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें दीपक महतो (पूर्वी चंपारण), उमर फारूख (मालदा, पश्चिम बंगाल), दिलीप मारेडी (मालदा), सलीम साकिल (उत्तर दीनाजपुर, पश्चिम बंगाल), आसीकुल इस्लाम (मालदा), मोहम्मद अशरफ (पूर्णिया), साउद आलम (कटिहार), अबू कलाम (मालदा), वोहिदुज्जमान (मालदा), अब्बास अली (असम), मोहम्मद खबीर (मालदा), मोहम्मद सज्जाद (सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश) और आमिनुल इस्लाम (असम) शामिल हैं।
बरामदगी
छापेमारी में पुलिस ने एक मोबाइल फोन, डी.बी.आर. यूनिक कंपनी, एम.आर. कंपनी और ऑटमिक्स कंपनी के नाम से प्रयोग किए जाने वाले सामान, कच्चे बिल और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
छापामारी दल
इस अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने किया। उनके साथ साइबर डीएसपी अभिनव पराशर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डीआईयू प्रभारी ब्रजेश कुमार, पु.अ.नि. राहुल देव वर्मा, परि.पु.अ.नि. नेहा कुमारी, अंकुल कुमार, फिराज सहित छतौनी थाना पुलिस, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश की जा रही है।