पूर्वी चम्पारण कोटवा पॉवर ग्रिड क्षेत्र के कोंहवा में 10 लोगो पे प्राथमिकी दर्ज।

कोटवा पॉवर ग्रिड के कोन्हवा में एफआईआर दर्ज
पूर्वी चम्पारण कोटवा पॉवर ग्रिड क्षेत्र के बरहरवा कला पश्चिमी वॉर्ड कोनवा में 10  लोगों पे बिजली विभाग के जे ई अमित कुमार ने,  टोका लगाकर बिजली चोरी करने वाले दस लोगो पे  प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे
कृष्णा यादव, तुली राय, अवधेश राय, भारत राम,
प्रमोद कुमार यादव प्रदीप कुमार, नरेश राय, 
वासुदेव राय, आदि पे 26707 रुपए की 
बिजली छती की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
फरिमन राम पे 29749, व सुजय यादव पे
158458 का बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 
छापेमारी दल में  तलकेश्वर कुमार मानव बल, रामू व अनिल कुमार, सुपरवाइजर नीरज कुमार सिंह आदि सामिल थे। 
बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर ऐक्शन में है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म