बिजली विभाग कार्य पालक अभियंता श्री प्रेम राज ने कलेक्शन कर्मियों को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया।

पूर्वी चम्पारण मोतिहारी बिहार
बिजली विभाग के कार्य पालक अभियंता श्री प्रेम राज ने बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले राजस्व कलेक्शन कर्मियों को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया व साहस बढ़ाया।
व साथ ही कार्य करने में आनाकानी बहाना बाजी करने वाले को हिदायत भी दिया। गलती करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।
साथ ही हर परिस्थिति में कर्मियों के सहयोग के लिए अग्रिम खड़े रहेंगे , ऐसा उनोहोन ने कह कर कर्मियों का उत्साह बढ़ाया ।
साथ  ही डिवीजन में  सहायक विद्युत अभियंता श्री विकाश कुमार,
अशोक झा, गौरव सिह जे ई कोटवा अमित कुमार, जे ई पिपरा कोठी , जे ई मोतिहारी, बंजारिया आदि सभी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म