पूर्वी चम्पारण कोटवा में धोखा धरी और अपहरण का मामला दर्ज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा:भोपत पुर ओ पी में  दोस्ती में अपहरण का अजीबो गरीब मामला दर्ज।

(अर्जुन राय संवाददाता अयोध्या टाइम्स कोटवा पूर्वी चम्पारण)
पूर्वी चम्पारण कोटवा : भोपतपुर ओ पी में मला सिंह , पति शिव किशोर सिंह ने अपने पति का अपहरण करने का  आरोप, जितुसिंह पिता विजेश्वर सिंह पे लगते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस को दिए गए आवेदन में मला सिंह ने स्वीकार किया है कि जीतू सिंह से पूर्व में दोस्ती जैसे व्यवहार चल रहा था। 
अचानक किसी कारण से तना तानी का मामला प्रकाश में आया है।  प्राथमिकी दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार।
दूसरे पक्ष ने कांउटर केश दर्ज कराते हुए।
जमीन लिखने के लिए रुपया लेकर आनाकानी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोटवा थाना क्षेत्र के भोपतपुर ओपी के बझिया में रुपया लेकर जमीन नहीं लिखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है , जीतू सिंह थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शिव किशोर सिंह मैं जमीन लिखने के लिए ₹500000 जनवरी 2022 में लिए थे कुछ दिन के बाद जमीन लिखने से आनाकानी करने लगे और रुपया भी नहीं लौटाए 
 इसको लेकर पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीण पंचों सहित पंचायती कर 25 माई 2022 को रुपया लौट आने की बात तय हुई , 25 मई 2022 को रुपया नहीं लौटाने पर अपनी दुकान जीतू सिंह को सौप देने की बात तय हुई थी समय बीतने के बाद भी रुपया नहीं लौट आए या दुकान नहीं सौंपा रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे । थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म