कोटवा पूर्वी चम्पारण के धागड़ टोली में साठ लिटर शराब के साथ बनाने का समान भी जप्त।

कोटवा धागड़ टोली में छापेमारी
पूर्वी चम्पारण कोटवा में थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी की गई। 
कोटवा धागड टोली से साथ लीटर शराब और शराब बनाने में सहयोगी छह  गैस सिलेंडर जप्त किया गया।
छापेमारी के लिए एल टी एफ टीम और ड्रोन का सहयोग लिया गया।
जगह जगह छुपाए होने के निशान देही पर पुलिस ने शराब को ढूंढा।
हालाकि शराब तस्कर फरार हो गाए।
शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
एलटीएफ टीम से उमेश पाठक छापेमारी में भरपूर योगदान दिए।
थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया करवाई जारी रहेगी। और शराब तस्करों को बक्शा नही जायेगा।
अर्जुन कुमार अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म