कोटवा के मच्छरगावा में सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में प्रगति।

 कोटवा के मच्छरगावा में सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में प्रगति।

कोटवा के मच्छरगावा में हो रही प्रगति।


गोवर्द्धन गैस प्लांट के अलावे पोखर का जीर्णोद्धार व विदाउट इंवेसमेन्ट स्टेडियम निर्माण।

कार्य मे तेजी 


पूर्वी चम्पारण कोटवा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सम्भावित समाधान यात्रा से पहले सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है।

पोखर का जीर्णोद्वार।


 ऐसे में माना जा रहा है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक प्रखण्ड के योजनाओं का एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। जिसमे नल जल , जल जीवन हरियाली , स्वास्थ्य , जन वितरण , आईसीडीएस , विधुत विभाग में कार्यो की समीक्षा होगी।  इसको लेकर भी काम मे गति आ गई है। वही मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन से पूर्व मच्छरगावा पँचायत में कई योजनाओ का काम तेजी से चल रहा  है। सभी 21 वार्ड में नल - जल एवं शोखता का कार्य किया जा रहा है।

 गोवर्धन गैस प्लांट का बैलून 9 फरवरी को लग जायेगा और जेनरेटर भी चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने का मशीन भी टेस्टिंग में शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि आनन्द इंजीनियर्स लखनऊ उतर प्रदेश की एजेसी द्वारा तकरीबन 49 लाख की लागत  से गोवर्द्धन गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिससे 50 से 60 मेगावाट विधुत उत्पादन होगा। गोवर्द्धन गैस प्लांट के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे जीविका दीदी को सौप दिया जाएगा। मनरेगा के तहत तालाब में काम चल रहा है।

जिसमे बांध निर्माण , कैटल रैम्प सरीखे काम किया जा रहा है। वही लगातार पँचायत में कैम्प लगा  कर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वही पास में विदाउट इन्वेस्टमेंट स्टेडिम का निर्माण भी चर्चाओं में है। इसे तालाब की तरह बनाया जा रहा है जिसमे नीचे खेल होगा और उसके बांध पर दर्शक बैठ कर खेल देखेंगे।

 इसे विदाउट इन्वेस्टमेंट एस्टेडिम नाम दिया गया है। एस्टेडिम में मुख्यतः कबड्डी व वाली बॉल खेला जाएगा । वही कचड़ा प्रबंधन के अलावे नेड़ेप बन रहा है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म