भाजपा नेता का पिकअप चोरी , थाने में दिया आवेदन

 भाजपा नेता का पिकअप चोरी , थाने में दिया आवेदन


पूर्वी चम्परण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़) में अज्ञात चोरों ने पिकअप वाहन चुरा ली है। बताया गया है कि स्थानीय फ्लाई ओभर ब्रिज के नीचे से देर रात चोरो ने पिकअप चुरा ले गए। उक्त पिकअप कोटवा थाना क्षेत्र के कझिया गाव निवासी काशी राय की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक ने देर रात भाडा से लौटकर पिकअप को ओभर ब्रिज के पास स्थित काशी राय की दुकान के बाहर खड़ी कर सो गया।सुबह जगने के बाद वह देखा कि पिकअप गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी पिकअप का कोई अता-पता नही चला। जिसके बाद भाजपा नेता काशी राय ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। थाना क्षेत्र में ऐसे चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं। अपने सामाग्री, दुकान, अन्य वस्तुओं को लेकर आमजनों को सतर्क रहने की जरूरत है। पुलीस चोरों को पड़ने में फिल्हाल नाकाम है।ऐसे मामले में अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म