पूर्वी चम्पारण कोटवा में सीडीपीओ ने की सेविकाओं के साथ मासिक बैठक,दिया कई निर्देश।

 सीडीपीओ ने की सेविकाओं के साथ मासिक बैठक,दिया कई निर्देश।

बैठक में भाग लेती महिलाए।



मतदाता सूची में महिला मतदाता का नाम जोड़ने का निर्देश


कोटवा:कोटवा बालविकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ संगीता कुमारी के अध्यक्षता में सेविकाओं के साथ बुधवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीपीओ ने सेविकाओं को पोषण ट्रेकर, ग्रोथ मोनोट्रेनिग ,गृह भ्रमण, बच्चो की उपस्थिति,दैनिक कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट सुधार,आगे का कार्य निर्धारित समय से करने एवम ट्रेकिंग आदि कार्यों की समीक्षा की गई ।साथ ही सभी सेविकाओं को सीडीपीओ ने निर्देश दिया कि वैसे महिला मतदाता जो नई नवेली दुल्हन आई है, साथ ही वैसी युवतियां जिनका उम्र अठारह साल हो गया है  उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर रिपोर्ट करना है। प्रत्येक सेविका को बीस - बीस फार्म जमा करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाता के अपेक्षा काफी कम अंकित है। बैठक में  एलएस राज श्री,अनिता कुमारी,प्रखंड समन्यवक प्रीति लता, परियोजना सहायक बबलू कुमार सहित सभी सेविका सामिल थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म