पूर्वी चम्पारण , कोटवा में सेवा निवृत होने पर बी ई ओ को समारोह पूर्वक दी गई विदाई।

 समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई विदाई।

समारोह में उपस्थित कोटवा बीडीओ एव अन्य।



पूर्वी चम्पारण: कोटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई।समारोह का आयोजन राजापुर मठिया स्थित बीआरसी परिसर में आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल कृष्ण यादव को माला पहनाकर व बुके एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अधिकारी,कर्मी व शिक्षको ने सम्मानित किया।साथ ही यादव को अंगवस्त्र और उपहार भी भेट किए गए।

मौके पर पहुंचे प्रखंड बिकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में बाल कृष्ण यादव का कार्य काल काफी सराहनीय रहा।उन्होंने शिक्षक और कर्मियो के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ काम किया। 

बिदाई समारोह के इस मौके पर सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कोटवा में उनकी सेवा समाप्त हो गई है।सेवा काल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा।उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी,कर्मी, व शिक्षको को दिल से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शिक्षक शिक्षक विकास वर्मा,अखलाक अहमद,अजीत कुमार,राज किशोर ठाकुर, राधो प्रसाद यादव,सुरेंद्र सिंह,सुजीत गिरी,अमित सत्यम,पंकज सिंह,भूपेश सिंह,राजेश सिंह,वीरेंद्र कुमार मिश्र,उमेश वर्मा,भाग्यनारायणं सिंह, उमा शंकर प्रसाद यादव,पूनम कुमारी,सीता कुमारी,कुरैशा खातून,सेवानिवृत शिक्षक गोरख प्रसाद यादव सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म